HISTORY OF INTERNET IN INDIA
आजकल Internet के बिना ज़िन्दगी के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. आज हर काम Internet से होता हैं और इससे ज़िन्दगी काफी हद तक आसान हो गयी हैं. घंटों का काम मिनट में होने लगा हैं और हज़ारों किलोमीटर बैठे किसी भी व्यक्ति से हम आसानी से बात कर सकते हैं. Internet का नाम तो सब ने सुना हैं और इसे हम वर्षों से अपनी ज़िन्दगी में इसका प्रयोग कर रहे हैं पर क्या आप जानते हैं की “Internet” असल में हैं क्या? Internet आपस में जुड़े हुए (connected) Computer Network का वो समूह है जिनकी मदद से एक Computer से दूसरे Computer तक किसी भी तरह की जानकारी बांटी (शेयर) जा सकती हैं. Computers को Connect करने के लिए बहुत से संगठन आपस में मिल कर TCP/IP और बाकी प्रौद्योगिकियों का प्रयोग करके Servers, Switches, Routers, Fiber Cables इत्यादि की मदद से Internet को विश्व स्तर पर जोड़ती हैं.

HISTORY OF INTERNET
Internet का आरम्भ सन् 1969 में America के रक्षा विभाग ने किया था. उन्होंने Advance Research Project Agency Network यानी ARPA नामक राष्ट्रीय कम्पयूटर को विकसित किया गया था जो एक Network की तरह काम करता था और जिससे युद्ध के दौरान वहां की स्थिति के बारे में सैनिक दूर बैठे अन्य लोगों से बिना किसी मुश्किल के अपने सन्देश भेज सकते थे. 1971 तक ARPA Network ने लगभग 2 दर्जन कम्प्यूटरों को जोड़ दिया था.
इसके बाद 1979 ब्रिटैन के डाकघर ने एक Computer Network बनाया और यहीं से एक नयी टेक्नोलॉजी की शुरुआत हुई और इस जगत में विकास होना शुरू हो गया.
इसके बाद सन 1980 में Bill Gates की कंपनी Microsoft ने एक सौदा किया जिसके अनुसार उन्होंने अपने Operating System को IBM कंपनी के Computers पर लगाने के बारे में विचार किया.
1981 में National Science Foundation ने Computer Science Network को Fund दिया उसके बाद ARPA NET में और विकास किया गया.
1984 में लोकप्रिय कंपनी Apple ने Computer में Graphic’s, File, Folder, Mouse जैसी Technology का निर्माण किया जिससे एक नए युग के Computer की रचना हो गयी. और हम Technology की तरफ एक और कदम आगे बढ़ गए. इसी साल इस Network से 1000 से ज्यादा निजी कंप्यूटरों को जोड़ा गया, 1984 ने Internet में एक क्रांति सी ला दी थी इसी दौरान Domain Name जैसे विषय का भी प्रारंभ किया गया जो World Wide Web के आने के बाद आगे बढ़ता गया और आज नतीजा सबके सामने हैं.
1986 में National Science Foundation ने अपने पांच Super Computers सेंटरों के बहुत बड़े Network को आपस में जोड़ा जिसे NSF net कहा गया.
1991 में Switzerland के Center Of European Nuclear Research ने पहली बार Web का निर्माण कर के दुनिया को दिया. इससे पहले Internet में सिर्फ टेक्स्ट का प्रयोग होता हैं मतलब की किसी भी तरह के Graphics, Animation, Audio, या Video का प्रयोग उस से पहले नहीं होता था.
1995 तक NFS net Internet में होने वाले हर काम, Activity और Traffic को संभालता रहा इसके बाद इसने अपने Network से Internet को अलग कर दिया इसके बाद अन्य कंपनियों, संगठनों जो Network में काम करते थे. उन्होंने ने Internet के ट्रैफिक को संभाला. 1994 में Netscape और 1995 में Microsoft Browser का निर्माण किया इसके बाद तो Internet का प्रयोग करना और भी आसान हो गया. 1995 में ही सबसे पहली व्यावसायिक Website को शुरू किया गया और Email से Marketing की जाने लगी.
1996 तक तो Internet पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया और लोगों को इनके बारे में बता चलने लगा था इस साल इसको प्रयोग करने वालो की संख्या पांच करोड़ के आस पास हो गयी थी.
1999 से e-commerce Sites को दुनिया के सामने लाया गया इससे Internet के जरिये ही चीज़ों को ख़रीदा और बेचा जाना लगा और इस साल से ले कर अब तक इस क्षेत्र में इतनी उन्नति की गयी हैं की आज यह Internet का सबसे अधिक लोकप्रिय हिस्सा हैं.
2003 में New Zealand में (NIUE) ने Internet में ‘Wireless Access’ System कि शुरुआत की थी.
इसके बाद से लेकर आज तक Internet ने दुनिया में इतनी तरक्की की हैं कि इसके बिना कोई काम कर पाना संभव नहीं हैं. बात चाहे किसी से बातचीत की हो, घर बैठे खरीददारी की या फिर पढ़ाई से सम्बंधित कोई समस्या Internet के पास हर चीज़ का जवाब हैं और हर मुश्किल का हल भी. इस क्षेत्र में लगातार उन्नति हो रही हैं और आने वाले समय में भी कई नयी नयी तकनीके बाजार में आने वाली हैं.
HISTORY OF INTERNET IN INDIA
भारत में Internet की शुरुआत 80 के दशक में हुई थी जब Educational & Research Network को भारत सरकार, यहाँ के Electronics विभाग और संयुक्त राष्ट्र उन्नति कार्यक्रम ने बढ़ावा दिया पर इसका प्रयोग 15 अगस्त 1995 से शुरू किया गया था. इसके बाद से ही भारत में Internet का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने लगी. Internet And Mobile एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IMAI) ने एक Research की थी और उससे यह पता चला था की भारत सबसे ज्यादा Internet का प्रयोग करने के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं और इसमें बताया गया था की अक्तूबर 2013 तक भारत में 200 मिलियन Internet Users थे और लगातार इसकी संख्या बढ़ ही रही हैं. ऐसी सम्भावना हैं की साल 2016 में Users की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई हैं, भारत में लोग Internet का प्रयोग मनोरंजन के साथ साथ बैंकिंग और खरीदारी के लिए भी करते हैं. आज भारत में 142 से भी ज्यादा Internet Service Providers(ISPs) हैं जो Broadband और Narrowband Internet की सुविधाएँ प्रदान कर रहे हैं इनमें Airtel, Vodafone, Idea Cellular, Reliance Jio, और Reliance Communications मुख्य हैं.
Comments