Indian History
- क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। यह मैच 15 मार्च 1877 मे ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेला गया था।
- क्रिकेट का पहला one day मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1971 मे खेला गया था।
- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज Charlie Bannerman विश्व के पहले बल्लेबाज थे जिन्होने टेस्ट मैच मे शतक लगाया। इन्होने 1877 मे टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक लगाया।
- इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला रन ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज चार्ल्स बैनेरमैन ने बनाया था।
- सचिन तेंदुलकर दुनियाँ के पहले खिलाड़ी है जो सबसे पहली बार थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिये गए।
- Chris Gayle दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होने टेस्ट क्रिकेट की पहली बॉल बार six मारा है।
- सैफ अली खान के दादा इफतीहार अली खान पटोदी एकमात्र ऐसे प्लेयर है जिन्होने टेस्ट मैच दो देशो से खेला हो। उन्होने भारत और इंग्लैंड दोनों की टीम से टेस्ट मैच खेला हुआ है।
- इंग्लैंड के बल्लेबाज Alec Stewart का जन्म 8-4-63 को हुआ था और उन्होने अपने टेस्ट मैच कैरियर मे 8463 रन बनाए है।
- वीरेंदर सहवाग का का T20, ODI और Tests मैच मे highest score 119(ipl), 219 and 319 है।
- भारत के गेंदबाज ईशांत शर्मा के साथ के रौचक fact जुड़ा हुआ है। 21 वी सदी मे भारत की खिलाफ जिन तीन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए है उन तीनों की कैच उस मैच मे ईशांत शर्मा ने ही छोड़ी थी। ये तीन बैट्समेन है – Alastair Cook ( scores 294), Michael Clarke(scores 329) और Brendon McCullum ( scores 302)
- One day क्रिकेट मे श्री लंका के all rounder sanath jayasuriya ने shane warne से ज्यादा विकेट ली है।
- सौरव गांगुली एक मात्र ऐसे cricketer है जिन्हे 4 matches मे चार बार man of the match अवार्ड मिला है।
- राहुल द्रविड़ (runs) + ज़हीर खान (wickets) = Jacques Kallis(runs + wickets)
- Chris Martin और S Chandrasekhar विश्व के दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने अपने पूरे टेस्ट मैच कैरियर मे रनो से ज्यादा wickets से है।
- इंग्लैंड के खिलाड़ी Wilfred Rhodes ने First Class cricket मे 4,204 wickets और 39, 969 runs बनाए है।
- Inzamam Ul Haq पहले पाकिस्तानी है जिन्होने अपने कैरियर की पहली गेंद पर विकेट लिया था।
- डॉन ब्रडेमन ने अपने कैरियर मे सिर्फ 6 सिक्स मारे थे।
- पाकिस्तान की स्टार स्पिनर सईद अजमल ने पाकिस्तान को कई मैच जितवाए है लेकिन उसे आज तक एक भी बार man of the match नहीं मिला।
- आज तक क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा coincidence(संयोग) तब हुआ जब साउथ अफ्रीका को 11/11/11 को 11 बजकर 11 मिनट पर 111 runs की जरूरत थी और उसका 1 विकेट गिरा था।
- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली बार 1877 मे मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड मे 45 रनो ने हराया था। ठीक 100 साल बाद 1977 मे उसी दिन उसी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को फिर से 45 रनो से हराया।
- इंडिया एक मात्र ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है।
60 over – 1983
50 over – 2011
20 over – 2007
- वीवीएस लक्ष्मण ऐसे एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले है लेकिन कभी भी वर्ल्ड कप का एक मैच नहीं खेला।
- @ By Las Raju shukla.
- Inzamam Ul Haq पहले पाकिस्तानी है जिन्होने अपने कैरियर की पहली गेंद पर विकेट लिया था।
- डॉन ब्रडेमन ने अपने कैरियर मे सिर्फ 6 सिक्स मारे थे।
- पाकिस्तान की स्टार स्पिनर सईद अजमल ने पाकिस्तान को कई मैच जितवाए है लेकिन उसे आज तक एक भी बार man of the match नहीं मिला।
- आज तक क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा coincidence(संयोग) तब हुआ जब साउथ अफ्रीका को 11/11/11 को 11 बजकर 11 मिनट पर 111 runs की जरूरत थी और उसका 1 विकेट गिरा था।
- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली बार 1877 मे मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड मे 45 रनो ने हराया था। ठीक 100 साल बाद 1977 मे उसी दिन उसी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को फिर से 45 रनो से हराया।
- इंडिया एक मात्र ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है।
60 over – 1983
50 over – 2011
20 over – 2007
- वीवीएस लक्ष्मण ऐसे एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले है लेकिन कभी भी वर्ल्ड कप का एक मैच नहीं खेला।
Comments